Table of Contents
Mysterious Place on World
कुछ ऐसे स्थान जो वास्तविक नहीं लगते हैं |
हमारी पृथ्वी में बहुत से खूबसूरत रहस्य से भरी पड़ी है ऐसे रहस्य जिन्हें आज तक कोई सुलझा अभी तक नहीं पाया है तो दोस्तों आज हम बात करेंगे ऐसे कुछ जगहों के बारे में जो बहुत ही अद्भुत है और देखने में सच में नहीं बल्कि सपना लगते हैं अगर आप भी इन अनोखे जगहों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और ऐसे ही पोस्ट को पढ़ने के लिए आप हमारे दिए गए नीचे टेलीग्राम चैनल पर अभी जॉइन करें ताकि आपको हर अपडेट हमारी मिलती रहे।
Dragon blood tree
कहते हैं कि पेड़ों में भी जान होती है पर इसे हम एक झूठ मानते हैं लेकिन यह सच हो तो आप क्या करेंगे बेसिक आप डर जाएंगे जी हां दोस्तों यह सच है ऐसा एक रहस्यमई पेड़ है जिसे कांटा तो खून निकलता है इसका नाम है ड्रैगन ब्लड ट्री जो कि यमन देश के सोकोट्रा शहर में पाया जाता है इन पेड़ों को जब भी काटा जाता है तब इनमें से खून निकलने लगता है|
इस नजारे को देखने के लिए हर साल यमन देश पहुंचते हैं इस पेड़ की उम्र 650 साल मानी जाती है और इसकी लंबाई लगभग 10 से 12 मीटर तक होती है इस पेड़ की लंबाई हर 10 साल में लगभग 1 मीटर ही बढ़ती है इसे एक जादुई पेड़ माना जाता है क्योंकि इंसान के खून में होने वाली बीमारियां इस पेड़ के खून से ठीक हो जाती है ।
Mysterious Place on World
Lake Hillier Australia
लेक हिलियर ऑस्ट्रेलिया
कहते हैं कि पानी का कोई भी रंग नहीं होता आज आपको हम बताएंगे ऐसी झील के बारे में जिसका रंग गुलाबी है यह झील पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है आप यह जानना जरूर चाहेंगे इसका रंग ऐसा होने का क्या कारण है यह झील बहुत ही छोटी है |
इसका क्षेत्रफल केवल 600 मीटर का है हिलियर झील में मौजूद दोनालिला, सलिला, माइक्रो ऑर्गेनाइज्म की वजह से इसका रंग गुलाबी है क्योंकि दोनोंलीला सलिला झील में मौजूद नमक रेड हेलो फिलिप्स बैक्टीरिया मिलकर लाल रंग बनाते हैं जिससे हिलियर झील में मौजूद पानी गुलाबी दिखता है इस झील को पिंक लेक और सलाइन लेक के नाम से भी जाना जाता है।
Mysterious Place on World
Ice Cave Iceland
दोस्तों क्या आपने कभी बर्फ की गुफा देखी है अगर नहीं तो चलिए आपको आज बर्फ की गुफा का विवरण सुनाते हैं यह एक ऐसी गुफा है जिसके बारे में आपने शायद ही सुना होगा यह गुफा यूरोप के एक दीप आइसलैंड में मौजूद है इस गुफा की लंबाई 320 फुट से भी ज्यादा है यह गुफा ऊपर से नीचे तक सिर्फ बर्फ से बना हुआ है यह वास्तव में कुदरत का नयाब अजूबा है ऐसा कहा जाता है कि यहां इतनी ठंडक है कि कोई भी मनुष्य हां ज्यादा देर तक खड़ा नहीं रह सकता इस गुफा कारण कभी सफेद और कभी नीला नजर आता है जो उसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।
Mysterious Place on World
Fly Geyser
फ्लाई गीजर एक पूरी तरह से प्राकृतिक घटना है जिसका निर्माण एक किसान के द्वारा अनजाने में हो गया यह बातें अमेरिका के नवाड़ा का है जहां एक किसान बंजर भूमि पर खेती करना चाहता था जब वहां खोजना शुरू किया तब काफी खोजने के बाद तो उसे थोड़ी सफलता मिली पर यह क्या था या पानी तो पूरी 200 डिग्री टेंपरेचर पर खोल रहा था |
यह नजारा देखकर किसान पूरी तरह घबरा गया और वहां से भाग खड़ा हुआ और जो तो हुआ वह और भी ज्यादा हैरान कर देगा धीरे-धीरे वह पानी के गड्ढे ने एक खूबसूरत रंग रूप ले लिया जो देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है इसके पानी में बहुत ही दुर्लभ मिनरल्स पाए जाते हैं जो अकाश के नीचे 5 फुट के ऊंचाई तक जाता है 74 एकड़ का यह क्षेत्र है।
Mysterious Place on World