Table of Contents
Sahara India Today
Sahara India, Sahara India news, Sahara India parivar, Sahara India latest news 2021, Sahara desert in India, Sahara India ka Paisa kab milega, Sahara India bank, Sahara India ka agali sunvaee kab hai, Sahara India latest news 2022, Sahara India parivar latest news
हेलो दोस्तों अगर आप का भी पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है तो यह पोस्ट आपके लिए है बहुत सारे निवेशक के मन में एक संका कि सुप्रीम कोर्ट बार-बार पटना हाईकोर्ट के आदेश को क्यों खारिज कर देता है क्या सुप्रीम कोर्ट जो निवेशकों के पैसा मिले सुप्रीम कोर्ट नहीं चाहता आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे सुप्रीम कोर्ट के पटना हाई कोर्ट के आदेश को रद्द करने का जो वजह क्या है|

इसके बारे में हम आज बात करेंगे और पटना हाई कोर्ट के स्टे लगने के बाद यहां पर निवेशकों का पैसा कैसे मिलेगा क्योंकि यहां पर पटना हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि अगर सुप्रीम कोर्ट में सहारा या सेबी दोनों प्रक्रिया पर बात नहीं कर पाते क्योंकि कैसे निवेशकों का पैसा मिलेगा उसके बाद यह जो पूरा फैसला है निवेशकों के पक्ष में चला जाएगा आज के इस पोस्ट में यही बात करेंगे कि निवेशकों का पैसा आखिर कैसे मिलेगा|
✓. यह भी पढ़े :सहारा इंडिया में जानिए सेवी ने क्या कहा, और कब करेंगे निवेशकों को पैसा वापस।

पहले यह समझने की कोशिश करेंगे कि क्यों सुप्रीम कोर्ट, बहुत से निवेशक कमेंट करते हैं सर अक्सर यह हमने यह देखा है कि सुप्रीम कोर्ट चाहे कोई भी कोर्ट का फैसला हो अक्सर देखा गया है प्रबंधन के पक्ष में चला जाता है इसके बारे में कुछ बताइए क्या सुप्रीम कोर्ट के तरफ से कोई भी प्रबंधन से निवेशकों का कोई फायदा मिलेगा या नहीं इसके बारे में हम बात करेंगे।
✓. यह भी पढ़े : सहारा परिवार ने सेवी को क्या कहा और क्यों हाजिर होना है सुब्रत राय को पटना हाईकोर्ट में।
Sahara India Latest News
सबसे पहले यह जानेंगे कि जो पटना हाईकोर्ट में केस लगा हुआ था एक व्यक्ति का केस था जहां पर दो पार्टी का इंवॉल्वमेंट था बाद में पटना हाई कोर्ट ने इस केस को सहारा इंडिया वाले केस के साथ मर्ज कर दिया जिसके अंगेस्ट में इनका जो व्यक्तिगत मामला था उसमें पिटीशन डाला जा चुका है अगली जमानत के लिए जिसके बाद यहां पर मर्जर के बाद बातें स्पष्ट नहीं होने लगी तो सबसे पहले सेवी को बुलाया गया –
कि आप अपने स्थिति को स्पष्ट कीजिए कि आप अपने भुगतान क्यों नहीं कर पा रहे हैं तो सभी के तरफ से वकील ने बोला कि यह कि सहारा के डायरेक्टर को बुलाना बहुत जरूरी है उसके बाद जब सहारा के बारे में बात उठा तब पटना हाईकोर्ट में स्पष्ट हुआ जब तक सेवी के डायरेक्टर और सहारा प्रमुख जिन पर यह आरोप लगा है जब तक यहां पर दोनों पर उपस्थित नहीं होंगे तब तक इस बात का फैसला करना बहुत ही मुश्किल होगा |

फिर 12 मई 2022 को उनको बुलाया जाता है पर यहां पर उनके आने की संभावना नहीं रहती है उपस्थित भी नहीं होते हैं और उन्होंने बोला पर उनके जान माल का खतरा है और सुरक्षा के लिहाज से वह उपस्थित नहीं हुए फिर 13 मई का डेट दिया गया जब 13 मई को उपस्थित नहीं हुए तब पटना हाईकोर्ट ने डीजीपी को ऑर्डर दिया कि आप जाकर उन्हें ससरीर उपस्थित करें जिसके बाद चार-पांच घंटे के बाद सुप्रीम कोर्ट से एक आर्डर आता है |
Sahara India Patna Highcourt
पटना हाई कोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया और अगली सुनवाई यहां पर 13 जुलाई 2022 को रखी गई थी 13 जुलाई के डेट को आगे बढ़ाया गया 14 जुलाई 2022 को जब सुनवाई हुई और सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर पटना हाई कोर्ट खेत फटकार लगाते हुए कहा कि आप इस तरह से किसी भी पच को जहां पर यह केस दूसरे का है उसमें और उस केस में कहीं भी प्रबंधन का नाम ना होने के कारण उन्हें बेल भी मिला था इस केस को रद्द भी किया गया था|
और पटना हाईकोर्ट को फटकार भी लगाई गई थी यहां पर कहीं भी यह बात नहीं है कि किसी भी निवेशक का पैसा नहीं मिलेगा सुप्रीम कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि अलग कैसे हो जाने के कारण पटना हाईकोर्ट को फटकार लगाया गया था क्योंकि जो सुनवाई चल रही थी यह मर्जर किस पर चल रहा था ना कि कोई सहारा इंडिया पे इंदु विजुअल किस पर चल रहा था इस पर उन्होंने स्पष्ट किया है कि जितने भी निवेशक का पैसा फसा हुआ है वह निश्चित रहे क्योंकि जो निवेशक का सुनवाई है अलग ढंग से किया जाएगा क्योंकि इसके मामले में सेवी अटका हुआ है।

Sahara India Sebi News
सेवी और पटना हाई और यहां पर सुप्रीम कोर्ट और यहां पर प्रबंधन के बीच में निवेशक फंसे हुए हैं उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगर आपका पैसा किसी भी प्रबंधन में फंसा हुआ है तो आपको यह अधिकार है कि अपने मामले की सुनवाई करा सकते हैं इसके लिए आपको अपने डीएम का हेल्प लेना पड़ेगा अगर आपका कहीं पैसा फंसा हुआ है जहां किसी भी राज से किसी भी क्षेत्र से आप बिलॉन्ग करते हैं आप कमेंट कर बता सकते हैं
वहां पर आप अपने जिले में जाकर मजिस्ट्रेट या डीएम के पास शिकायत दर्ज करवा सकते हैं वह उनकी जांच करेंगे अगर जांच के तहत आपका सोसाइटी में पैसा फसा हुआ है तो सोसाइटी का सेंट्रल रजिस्टार से पैसे निकलवा सकते हैं अगर आपका सहारा में सीधे-सीधे मैच्योरिटी के बाद भी पैसा नहीं मिल रहा है तो आप अपना केस दर्ज करवा कर अभी पैसा प्राप्त कर सकते हैं और यहां पर आपका सुप्रीम कोर्ट ने कोई भी केस रद्द नहीं किया है ऐसी ही सहारा से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे दिए गए अपने टेलीग्राम चैनल पर अभी जॉइन करें ताकि आपको छोटी से बड़ी सारा इंडिया से जुड़ी अपडेट मिलती रहे।
